आधार

आधार August 14, 2012

 

सुर्ख नशीली धुंध में आहटें समेट लेते थे

अब चमकीली धूप में राहें कम पढ़ जाएँ

मन भागे तो चार दिशाएं कम पढ़ जाएँ
कोई डूबे तो सात सत्ताहें कम पढ़ जाएँ

आसमान ज़मीन पर उतर आये, हाथ बढाये
तो उसकी बेपनाह पनाहें कम पढ़ जाएँ

कुछ वक़्त से आगे, थोडा समय से पीछे
भागें तो पैरों के छाले कम पढ़ जाएँ

कितने ख़याल हैं, जैसे किसी पिंजरे में कैद
सलाखें तोडें तो सांसें कम पढ़ जायें


Browse Our Archives