अपराधी अब चोरी की बजाय राहजनी का रास्ता अपना रहे हैं.
और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बदलाव के पीछे भी है चीन का हाथ!
ब्रिटेन की लेस्टर यूनिवर्सिटी के एक शोध के मुताबिक घरों में रखे चीनी सामान इतने सस्ते होते हैं कि दोबारा बेचने पर चोरों को इनकी मामूली क़ीमत ही मिल पाती है.
यही वजह है कि चोर अब घरों में घुसने की बजाय राहजनी पर उतर आए हैं.
इस नए शोध को सामने लाने वाले अपराध विज्ञान के व्याख्याता जेम्स ट्रेडवेल का कहना है, “वैश्वीकरण के इस दौर में चीन में बने टीवी और डीवीडी प्लेयर जैसे सामान इतने सस्ते हो गए हैं कि दोबारा बेचने पर बाज़ारों में इनकी मामूली कीमत ही मिल पाती है.’’